Most Visited
-
अवैध शराब विक्रय पर महिलाओं ने खोला मोर्चा
- Merone Plus
- 24 Aug, 2025
अब इस गांव में अवैध शराब विक्रय पर महिलाओं ने खोला मोर्चा
शराब बंदी को लेकर सौपे ज्ञापन,आंदोलन की दी चेतावनी
कई गांव में अवैध शराब बेचने पर प्रतिबन्ध लगाने की गुहार
एंकर...बालाघाट जिले के गांव गांव में अवैध रूप से बिक रही कच्ची पक्की शराब के खिलाफ ग्रामीणों ने मोर्चा खोल दिया है खासकर महिलाओं ने तो कमर कस ली है इसी कड़ी में बालाघाट से लगभग 10 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत जरेरा की महिलाएं और ग्रामीण भी अवैध कच्ची पक्की शराब बेचने वालों के खिलाफ हल्लाबोल करते हुए मंगलवार को कलेक्ट्रेट पंहुची थी जँहा अवैध शराब बंदी के लिए ज्ञापन भी सौपा गया
आपको बता दे की पुलिस के द्वारा भी नशे से दुरी अभियान चलाकर जनजागरूकता लाइ जा रही है वंही बालाघाट जिले के कई इलाकों में ग्रामीण महिलाओं के द्वारा शराब दुकान और अवैध रूप से बिकने वाली शराब के खिलाफ लामबंद हो गई है कई जगह रात में डंडे लेकर गांव और इलाके की जगवाली करके शराब बेचने वालों से लेकर पिने वालों के बीच हड़कंप मचाये हुए है, यही नहीं कई गांव में विवाद और तनाव की स्थिति बनी हुयी है इसी तरह अपने इलाके के कई गांव में शराब बंदी को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपते हुए ग्राम जरेरा के ग्रामीणों ने बताया है की ग्राम जरेरा,जोधी टोला,बीजाटोला,आगरवाड़ा और उमरदोनी में अवैध रूप से कच्ची पक्की शराब के विक्रय से गांव का माहौल ख़राब हो रहा है अध्यनरत और गणमान्य ग्रामीणों को परेशानी हो रही है, वंही शराब बंदी की मुहीम चलाने वाली महिलाओं और ग्रामीणों के साथ विवाद करके जान से मारने की धमकी दी जा रही है, कलेक्टर से गांव गांव में शांति कायम करने अवैध रूप से बेचीं जा रही शराब के अवैध कारोबार को बंद कराने की मांग की है साथ ही मांग पूरी न होने पर आक्रोषित ग्रामीणों के द्वारा उग्र आंदोलन की चेतावनी भी दी गई है
Login To Leave a Comment